Breaking News

मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित कई ईलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा एवं समस्तीपुर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित ईलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर के जायजा लिया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार मौजूद रहे।

हवाई सर्वेक्षण से लौटने के पश्चात, पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा एवं समस्तीपुर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित ईलाके का एरियल सर्वे किया है। उन्हें जानकारी मिली थी कि किन-किन जगहों पर फसल क्षति हुई है। बृहस्पतिवार को इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी। जिन जगहों का हमने एरियल सर्वे किया है, उसके अलावा जिन-जिन जगहों पर फसल क्षति हुई है, वहाँ की भी रिपोर्ट मांगी गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में वर्षापात के कारण फसल को नुकसान पहुँचा है, वैसी सभी जगहों का भी आंकलन जरूरी है। ताकि, सभी प्रभावित लोगों को सहायता दी जा सके। हमारा यही उद्देश्य है। सरकार का जो नियम है, उसके मुताबिक सभी प्रभावित लोगों को सहायता दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने महागठबंधन में उपचुनाव को लेकर टूट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका एनालिसिस करना मीडिया का काम है।

About admin

Check Also

बिहार में पूरी तरह से दरकने लगा है महागठबंधन

उपचुनाव के दो सीटों पर राजद और कॉंग्रेस है आमने-सामने वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *