Bihar Archives - FRONT HEADLINES https://frontheadlines.com/category/bihar/ सच दिखाने की जिद Thu, 07 Oct 2021 14:04:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://frontheadlines.com/wp-content/uploads/2021/09/cropped-Front_Headlines_Logo_500x258-32x32.jpg Bihar Archives - FRONT HEADLINES https://frontheadlines.com/category/bihar/ 32 32 मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित कई ईलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण https://frontheadlines.com/nitish-kumar-bihar/ https://frontheadlines.com/nitish-kumar-bihar/#respond Thu, 07 Oct 2021 14:04:19 +0000 https://frontheadlines.com/?p=291 वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पटना (बिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा एवं समस्तीपुर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित ईलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर के जायजा लिया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के प्रधान …

The post मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित कई ईलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा एवं समस्तीपुर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित ईलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर के जायजा लिया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार मौजूद रहे।

हवाई सर्वेक्षण से लौटने के पश्चात, पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा एवं समस्तीपुर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित ईलाके का एरियल सर्वे किया है। उन्हें जानकारी मिली थी कि किन-किन जगहों पर फसल क्षति हुई है। बृहस्पतिवार को इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी। जिन जगहों का हमने एरियल सर्वे किया है, उसके अलावा जिन-जिन जगहों पर फसल क्षति हुई है, वहाँ की भी रिपोर्ट मांगी गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में वर्षापात के कारण फसल को नुकसान पहुँचा है, वैसी सभी जगहों का भी आंकलन जरूरी है। ताकि, सभी प्रभावित लोगों को सहायता दी जा सके। हमारा यही उद्देश्य है। सरकार का जो नियम है, उसके मुताबिक सभी प्रभावित लोगों को सहायता दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने महागठबंधन में उपचुनाव को लेकर टूट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका एनालिसिस करना मीडिया का काम है।

The post मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित कई ईलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/nitish-kumar-bihar/feed/ 0 291
राजद ने तेज प्रताप यादव को किया दरकिनार, अब कॉंग्रेस का प्रचार करेंगे लालू के बड़े लाल https://frontheadlines.com/tejpratap-yadav-bihar/ https://frontheadlines.com/tejpratap-yadav-bihar/#respond Thu, 07 Oct 2021 14:00:47 +0000 https://frontheadlines.com/?p=288 बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए आरजेडी ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पटना (बिहार) : राष्ट्रीय जनता दल ने दो सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के …

The post राजद ने तेज प्रताप यादव को किया दरकिनार, अब कॉंग्रेस का प्रचार करेंगे लालू के बड़े लाल appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए आरजेडी ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : राष्ट्रीय जनता दल ने दो सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए राजद ने कुल 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। बेहद खास बात यह है कि इस लिस्ट में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप का नाम नहीं है। गौरतलब है कि राजद ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। आरजेडी के स्टार प्रचारकों की सूची में राजद चीफ लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, श्याम रजक, अब्दुलबारी सिद्दीकी, तनवीर हसन, वृषिण पटेल, मनोज कुमार झा, भरत मंडल, डॉक्टर गौतम कृष्ण का नाम शामिल है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन उनके साथ उनके बड़े बेटे तेजप्रताप नहीं रहेंगे। पार्टी ने जो 20 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है उसमें तेजप्रताप का नाम लिस्ट से गायब है।

राजद ने तेज प्रताप यादव को किया दरकिनार, अब कॉंग्रेस का प्रचार करेंगे लालू के बड़े लाल

तेजप्रताप यादव अब कॉंग्रेस के लिए मांगेगे। बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरजेडी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तेज प्रताप यादव का नाम नहीं है। लेकिन अब तेज प्रताप यादव उपचुनाव में कॉंग्रेस के लिए वोट माँगेंगे।

अपनी उपेक्षा से मर्माहत तेज प्रताप यादव ने बृहस्पतिवार को कॉंग्रेस के नेता अशोक राम से मुलाकात की। अशोक राम के बेटे अतिरेक कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। खुद कॉंग्रेस नेता अशोक राम ने इस बात की पुष्टि की है कि तेज प्रताप यादव उनके बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक के लिए वोट मांगेंगे। बेहद दिलचस्प बात उभर कर सामने आई है कि तेज प्रताप यादव कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन आरजेडी की जगह कॉंग्रेस के लिए।

आरजेडी से निष्कासित किए जाने के मामले में शिवानंद तिवारी का बयान बुधवार को सामने आया था। इसके बाद, इस मामले पर तेजप्रताप के करीबियों ने भी पलटवार किया था लेकिन अब खुद आरजेडी ने उनको स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है।

अब सबकी निगाह तेज प्रताप यादव के अगले कदम पर गड़ी हुई है। सियासी गलियारे में ऐभि से यह कयास लगाया जाने लगा है कि अगर तेज प्रताप यादव कॉंग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो, इसका कितना नुकसान आरजेडी को होगा और कॉंग्रेस, इसका कितना फायदा ले पाएगी ? राजनीति में कुछ भी असम्भव नहीं है, यह घटना उसी की बानगी साबित होगी।

The post राजद ने तेज प्रताप यादव को किया दरकिनार, अब कॉंग्रेस का प्रचार करेंगे लालू के बड़े लाल appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/tejpratap-yadav-bihar/feed/ 0 288
पर्यावरण को समर्पित सुपौल काली मंदिर https://frontheadlines.com/supaul-kali-mandir/ https://frontheadlines.com/supaul-kali-mandir/#respond Wed, 06 Oct 2021 16:38:43 +0000 https://frontheadlines.com/?p=283 नवरात्रि पर विशेष सुमन कुमार सिंह सुपौल ( बिहार) : हमारे देश में शायद ही ऐसा कोई मंदिर है, जिसके गर्भगृह में, ठीक प्रतिमा के समानान्तर कोई पौधा एक खास समय तक फलता-फूलता रहे एवं भक्तों के द्वारा पूजित भी होता रहे। लेकिन बिहार के सुपाैल में इस तरह का अद्भुत और एतिहासिक मंदिर है, …

The post पर्यावरण को समर्पित सुपौल काली मंदिर appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

नवरात्रि पर विशेष

सुमन कुमार सिंह

सुपौल ( बिहार) : हमारे देश में शायद ही ऐसा कोई मंदिर है, जिसके गर्भगृह में, ठीक प्रतिमा के समानान्तर कोई पौधा एक खास समय तक फलता-फूलता रहे एवं भक्तों के द्वारा पूजित भी होता रहे। लेकिन बिहार के सुपाैल में इस तरह का अद्भुत और एतिहासिक मंदिर है, जहाँ माँ काली विराजती हैं। इस मंदिर में माँ के साथ पेड़ की भी पूजा की जाती है। दीगर बात है कि मंदिर के गर्भगृह में उगे पेड़ पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता का बहुत ही सशक्त माध्यम बना हुआ है। लगभग डेढ़ सौ वर्ष से भी अधिक इस पुराने मंदिर की परम्परा कुछ अलग तरह की है ।

नवरात्र में यहाँ कलश स्थापन की परम्परा नहीं है। यहाँ बिना कलश के जयन्ती उगाने का अनूठा विधान है। कलश स्थापन वर्ष में दो बार दीपावली एवं माघी पूर्णिमा में किया जाता है, जिस पर चढ़ाया गया नारियल पेड़ का रुप ले लेता है। इससे लोगों में सकारात्मक संदेश जाता है और पेड़-पौधों के प्रति अपनापन एवं संरक्षण के प्रति कर्तव्यवोध बढ़ता है। वैसे तो, इस मंदिर में सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन दुर्गापूजा, यानि नवरात्रि में माँ की पूजा-अर्चना के लिए नेपाल सहित विभिन्य इलाके से लोग आते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में आकर जो कोई मन्नत करता है, माँ उसे उसे पूरा करती है। इस दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है।

The post पर्यावरण को समर्पित सुपौल काली मंदिर appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/supaul-kali-mandir/feed/ 0 283
Video बना कर वायरल करने की वजह से उदय की हुई हत्या ? https://frontheadlines.com/saharsa-murder-case/ https://frontheadlines.com/saharsa-murder-case/#respond Wed, 06 Oct 2021 16:32:28 +0000 https://frontheadlines.com/?p=278 मुख्य अपराधी सहित पाँच अपराधी गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह सहरसा (बिहार) : एक कमरे में बंद कर के पहले जम कर पिटाई की और उस पिटाई का लाईव वीडियो बनाया और उसे सोसल मंच पर वायरल कर दिया। इस अपमान का बदला, गोली मार कर हत्या कर के लिया गया। एक नवम्बर को …

The post Video बना कर वायरल करने की वजह से उदय की हुई हत्या ? appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

मुख्य अपराधी सहित पाँच अपराधी गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

सहरसा (बिहार) : एक कमरे में बंद कर के पहले जम कर पिटाई की और उस पिटाई का लाईव वीडियो बनाया और उसे सोसल मंच पर वायरल कर दिया। इस अपमान का बदला, गोली मार कर हत्या कर के लिया गया। एक नवम्बर को सहरसा के मुरली गाँव में उदय यदुवंशी की गोली मार कर हुई हत्या का पटाक्षेप सहरसा एसपी मोहतरमा लिपि सिंह ने बड़ी तेजी से कर दिया।

शेरनी बनी एसपी लिपि सिंह के कार्यकाल में जहाँ सहरसा जिले के अपराध के ग्राफ में कमी आयी है

वहीँ, अगर कोई बड़ी वारदात होती है तो, लिपि सिंह उस घटना को चुनौती के तौर पर लेटी हैं और मामले का पटाक्षेप कर के ही रुकती हैं। एसपी लिपि सिंह ने ओर्स कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि डेढ़ साल पूर्व बनगाँव थाना के मुरली गाँव निवासी प्रभाकर और उसके दोस्त हरिओम को बिहरा थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव निवासी उदय यदुवंशी सहित उसके मित्रों ने पुरानी अदावत को लेकर, उन दोनों को एक कमरे में बंद कर जम कर पीटा था। उक्त मार-पीट का वीडियो बना कर, उसे सोसल साईटों पर वायरल कर दिया गया था। प्रभाकर और हरिओम को पूरी तरह से बेईज्जत किया गया था। उस बेईज्जती का बदला लेने के लिए प्रभाकर ने उदय को मुरली बसंतपुर में मुखिया प्रत्याशी की जीत के बाद, आयोजित विजय जुलूस में बुलवाया। फिर धोखे से सड़क के किनारे ले जाकर सीने में गोली दाग दी। यह मुखिया के जीत-हार को लेकर गोलीबारी की घटना नहीं थी। बल्कि दो युवकों के बीच आपसी वर्चस्व और बसलूकी को लेकर की गई हत्या थी। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गोली मारने का मुख्य आरोपी प्रभाकर को उनके अन्य तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक इस घटना में दो नामित अपराधी सहित कुल 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही, हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा और पाँच जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। घटना के 72 घंटे के भीतर सभी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। ऐसे में, गठित एसआईटी टीम को पुस्कृत किया जाएगा। साथ ही, स्पीडी ट्रायल चला कर इन आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बीते 1 अक्टूबर को बनगाँव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गाँव में उदय यदुवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिओम की गिरफ्तारी, हत्या के तुरंत बाद ही कर ली गई थी। फिर एसआईटी टीम का गठन किया किया गया था। इस टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ संतोष कुमार कर रहे थे। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, सदर इंस्पेक्टर आर. के. सिंह, प्रभारी सदर थाना अध्यक्ष अयूब अंसारी, महिषी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा, बनगांव थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह एवं तकनीकी शाखा के लोग भी शामिल थे। इस टीम के द्वारा प्राथमिकी के अभियुक्त हरिओम की तुरन्त गिरफ्तारी कर ली गई थी। फरार प्रभाकर और उसके साथी पारस कुमार, कुंवर जीत कुमार और राम भरोश कुंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में उपयोग में लाया गया देसी कट्टा और पाँच कारतूस भी बरामद किए गए है। जाहिर तौर पर, एसपी लिपि सिंह और सहरसा पुलिस की तारीफ की जानी चाहिए।

The post Video बना कर वायरल करने की वजह से उदय की हुई हत्या ? appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/saharsa-murder-case/feed/ 0 278
बिहार में पूरी तरह से दरकने लगा है महागठबंधन https://frontheadlines.com/bihar-mahagathbandhan-tejashvi-yadav/ https://frontheadlines.com/bihar-mahagathbandhan-tejashvi-yadav/#respond Tue, 05 Oct 2021 12:05:18 +0000 https://frontheadlines.com/?p=274 उपचुनाव के दो सीटों पर राजद और कॉंग्रेस है आमने-सामने वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पटना (बिहार) : बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव होने वाले हैं। एनडीए की तरफ से जदयू ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर जदयू …

The post बिहार में पूरी तरह से दरकने लगा है महागठबंधन appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

उपचुनाव के दो सीटों पर राजद और कॉंग्रेस है आमने-सामने

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव होने वाले हैं। एनडीए की तरफ से जदयू ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी ने ही जीत दर्ज की थी। जदयू के महेश्वर हजारी ने कुशेश्वर स्थान और मेवा लाल चौधरी ने तारापुर से जीत हासिल की थी लेकिन दोनों का असामयिक निधन हो गया, जिसके कारण उप चुनाव की नौबत आई है। जदयू ने कुशेश्वर स्थान सुरक्षित सीट से अमन हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों सीटों को लेकर महागठबंधन में दो फाड़ हो गया है। राजद ने रविवार को इन दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजद ने तारापुर से अरुण साह और कुशेश्वर स्थान सुरक्षित सीट से गणेश भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में कुशेश्वर स्थान सुरक्षित सीट कॉंग्रेस के हिस्से में थी। जाहिर सी बात है कि कॉंग्रेस किसी भी कीमत पर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं है। बिहार कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने तो, यहाँ तक कह दिया है कि इन दोनों सीटों पर एक-दो दिनों में कॉंग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय, महागठबंधन को राजद के डिक्टेटरशिप की कीमत चुकानी पड़ी थी। पहले जीतन राम मांझी ने किनारा किया, फिर उपेंद्र कुशवाहा ने दूसरी राह पकड़ ली। आखिर में मुकेश साहनी ने भी एनडीए का था दामन थाम लिया। दीगर बात है कि एनडीए में इन दिनों ऑल इज वेल की स्थिति है, वहीँ महागठबंधन में सब कुछ सामान्य नहीं है। कॉंग्रेस राजद पर दबाब बनाना चाहती थी, पर राजद किसी भी कीमत पर इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जीत चाहता है। इसी कारण से राजद ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

खबर यह भी मिल रही है कि राजद चीफ लालू प्रसाद यादव इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की चुनावी सभाओं को संबोधित भी करेंगे। लालू प्रसाद यादव, बहुत जल्द दिल्ली से बिहार आ रहे हैं। तारापुर विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार राजद ने अपने कद्दावर नेता जयप्रकाश नारायण यादव के पुत्री को टिकट दिया था लेकिन इस बार राजद ने यहाँ से एक नए उम्मीदवार को टिकट दिया है। तारापुर कुशवाहा और यादव मतदाता बहुल क्षेत्र है। यहाँ से यादव और कुशवाहा समाज के लोग ही चुनाव जीतते आए हैं। लेकिन राजद ने इस बार नया प्रयोग करते हुए तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बनिया समाज के व्यक्ति को टिकट दिया है। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि यह सब स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर निर्णय लिया गया है। लड़ाई दोनों सीटों पर काफी टफ होने वाली है। कॉंग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने हमसे हुई बातचीत के दौरान कहा है कि उनकी पार्टी अब केवल कुशेश्वरस्थान ही नहीं बल्कि तारापुर विधानसभा सीट से भी अपने उम्मेदवार उतारेगी। अजीत शर्मा ने कहा कि राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है। 2020 के विधानसभा चुनाव के समय ही यह तय हुआ था कि तारापुर सीट राजद के हिस्से में रहेगी और कुशेश्वर स्थान सीट से कॉंग्रेस अपना कैंडिडेट देगी। लेकिन रविवार को अचानक प्रेस कांफ्रेंस कर राजद ने इन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जो कि बेहद आश्चर्य की बात है।अजीत शर्मा ने कहा कि कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। चूंकि राजद ने वहाँ भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। उस सीट से कॉंग्रेस के अशोक राम, हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। साथ ही, अब तारापुर सीट से भी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इधर, चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोजपा भी इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। पप्पू यादव की पार्टी और पलूरल्स पार्टी, अलग से अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी समर में उतारने की तैयारी में है। जाहिर तौर पर महागठबंधन के अंदर बिखराव का फायदा, जदयू को मिलना तय है। बिहार की राजनीति को नजदीक से जानने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि तारापुर सीट पर जदयू ने कुशवाहा समाज के व्यक्ति को टिकट दिया है। ऐसे में, राजद ने बनिया समाज के व्यक्ति को टिकट देकर यह संदेश दिया है कि वह सर्व समाज की बात करता है। ऐसे में, बनिया समाज और अन्य दबी-कुचली जातियों का वोट तो राजद को मिलेगा ही साथ ही साथ ही यादव भी राजद उम्मीदवार को वोट देंगे। बेहद दिलचस्प बात यह है कि जानकारों का कहना है कि इससे, जदयू उम्मीदवार को परेशानी हो सकती है। वैसे, कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के साथ सहानुभूति लहर है। यहाँ यह बात भी काफी महत्वपूर्ण है कि इस क्षेत्र पर, कॉंग्रेस की भी अच्छी पकड़ है। कांग्रेस और राजद के बीच दूरी नई बात नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद से ही राजद के रणनीतिकार मानते हैं कि कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने का ही नतीजा था कि पार्टी सर्वेक्षणों में आगे रहने के बावजूद मामूली अंतर से सत्ता की कुर्सी पर बैठने से पीछे रह गई। दूसरी तरफ कॉंग्रेस के स्थानीय नेताओं को लगता है कि राजद ने पूरी पार्टी को अपने बैसाखी पर टिका दिया है। पार्टी में जो नेता राजद के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें ठिकाना लगा दिया जाता है। राजद जहाँ जोड़-तोड़ गठजोड़ के बल पर सत्ता में वापस लौटने के किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाह रहा है, वहीँ जदयू की नजर कॉंग्रेस के विधायकों पर बनी हुई है। 2 सीटों पर होने वाले इस उप चुनाव से किसकी सेहत पर क्या असर पड़ेगा, यह तो आने वाला चुनाव परिणाम ही बताएगा लेकिन फिलहाल महागठबंधन की दरारें अब तेजी से बढ़ने लगी हैं।

The post बिहार में पूरी तरह से दरकने लगा है महागठबंधन appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/bihar-mahagathbandhan-tejashvi-yadav/feed/ 0 274
जातीय जनगणना के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अलग से बना रहे रणनीति https://frontheadlines.com/tejashwi-on-caste-census/ https://frontheadlines.com/tejashwi-on-caste-census/#respond Tue, 28 Sep 2021 15:21:36 +0000 https://frontheadlines.com/?p=267 वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पटना (बिहार) : बिहार सहित देश के सभी राज्यों में जातीय जनगणना कराने के लिए अलग-अलग दलों के सुप्रीमों के साथ 11 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुका है। प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने अपने-अपने तरीके से पीएम …

The post जातीय जनगणना के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अलग से बना रहे रणनीति appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : बिहार सहित देश के सभी राज्यों में जातीय जनगणना कराने के लिए अलग-अलग दलों के सुप्रीमों के साथ 11 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुका है। प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने अपने-अपने तरीके से पीएम के सामने, जातीय जनगणना की जरूरत को लेकर अपनी बात रखी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे के जरिए केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश में जातीय जनगणना नहीं कराई जाएगी। यानि प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात और उनकी बातों को पीएम ने एक तरह से खारिज कर दिया है। ऐसे में, नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल युनाइटेड को इस मसले पर कोई कड़ा स्टैंड लेना चाहिए था लेकिन पार्टी कोई भी मजबूत स्टैंड नहीं ले पा रही है। यह सच है कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड फिलहाल आंदोलन के लिए, कहीं से भी तैयार नजर नहीं आ रही। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश का इंतजार किए बगैर जातीय जनगणना के मसले पर आंदोलन की रूपरेखा तय करने का मन बना लिया है। पिछले दिनों आरजेडी की बैठक को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने भी इस बात का एलान किया था। लालू रसद यादव ने ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार और भाजपा पर भी निशाना साधा था।

लालू प्रसाद यादव, हर हाल में जातीय जनगणना के पक्ष में लगातार बयान दे रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना कराने के लिए अपनी कमर को पूरी तरह से कस लिया है। उनके बयानों से पहले ही स्पष्ट है कि उनकी पार्टी इस मसले पर आंदोलन करेगी। आरजेडी में आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए, तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। आगामी 4 और 5 अक्टूबर को आरजेडी के जिलाध्यक्षों के साथ-साथ प्रधान महासचिवों और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक, पटना में बुलाई गई है। वैसे, आधिकारिक तौर पर इन सभी को पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के लिए बुलाया गया है लेकिन इसी दौरान जातीय जनगणना को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय होगी। गौरतलब है कि जातीय जनगणना के मसले पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ खड़े रहे हैं। इसी वजह से, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार विधानमंडल का एक शिष्टमंडल जब प्रधानमंत्री से मिलने गया तो, वहाँ तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार के साथ थे। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सामने खुद कहा था कि वह तेजस्वी यादव के कहने पर उनसे मिलने आए हैं। हालांकि इस मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकला और केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देते हुए स्पष्ट कर दिया कि जातीय जनगणना नहीं कराई जा सकती है। अब आगे यह देखना होगा कि तेजस्वी यादव इस मसले पर आंदोलन कर के, पॉलिटिकल माईलेज लेते हैं, या जेडीयू भी उनके पीछे, या साथ आता है। दीगर बात है कि बिहार की राजनीति जाति और धर्म के इर्द-गिर्द मंडराती रही है। ऐसे में, जातीय जनगणना का मामला बिहार के लिए हॉटकेक बन गया है।

The post जातीय जनगणना के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अलग से बना रहे रणनीति appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/tejashwi-on-caste-census/feed/ 0 267
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बनाई नई टीम https://frontheadlines.com/jdu-lallan-singh-news/ https://frontheadlines.com/jdu-lallan-singh-news/#respond Tue, 28 Sep 2021 15:09:17 +0000 https://frontheadlines.com/?p=262 वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पटना (बिहार) : जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद ही पार्टी में बड़े बदलाव की शुरुआत कर दी थी। मंगलवार को संगठन की समीक्षा करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी …

The post जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बनाई नई टीम appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद ही पार्टी में बड़े बदलाव की शुरुआत कर दी थी। मंगलवार को संगठन की समीक्षा करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। पदाधिकारियों की नई टीम बना दी गई है। जेडीयू ने एक बार फिर से केसी त्यागी को जहाँ पार्टी का प्रधान महासचिव बनाया है, वहीँ उपेंद्र कुशवाहा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए हैं। खास बात यह है कि ललन सिंह की नई टीम में आरसीपी सिंह के करीबियों को जगह नहीं मिली है।

आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते पार्टी से नाराज होने वाले राजीव रंजन प्रसाद को अब राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। डॉ. आलोक कुमार सुमन, जो लोकसभा सांसद हैं, उन्हें एक बार फिर से कोषाध्यक्ष की कुर्सी दी गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव के पद पर सांसद रामनाथ ठाकुर, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, राम सेवक सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, अफाक आलम खान और प्रवीण सिंह को बिठाया गया है। इतना ही नहीं, ललन सिंह के कारण आरजेडी छोड़ कर जेडीयू में शामिल होने वाले विधान पार्षद, कमरे आलम को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। साथ ही साथ, ललन सिंह के करीबी माने जाने वाले हर्षवर्धन सिंह भी अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव होंगे। ललन सिंह ने अपनी मर्जी की टीम बनाई है जिसमें, आरसीपी सिंह को पूरी तरह से अंडर एस्टीमेट करने की कोशिश की गई है। आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि पार्टी के इस नए स्वरूप से पार्टी के अन्य बड़े नेता कितना खुश और कितना नाराज होते हैं। इतना तो साफ है कि इस नई टीम से पार्टी, निसन्देह, प्रभावित होगी।

The post जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बनाई नई टीम appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/jdu-lallan-singh-news/feed/ 0 262
Bihar में Corona की तीसरी लहर की आशंका हुई तेज, Delta-4 वैरिएंट ने बढ़ा दी है चिंता https://frontheadlines.com/bihar-covid-news/ https://frontheadlines.com/bihar-covid-news/#respond Sun, 26 Sep 2021 15:53:13 +0000 https://frontheadlines.com/?p=245 वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पटना (बिहार) : यह सही है कि अभी के माहौल में, बिहार धीरे-धीरे कोरोना के संक्रमण की कहर से उबरता हुआ दिख रहा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ गई है। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, डेल्‍टा-4 वैरिएंट ने काफी बढ़ा दी है। ये ध्यान …

The post Bihar में Corona की तीसरी लहर की आशंका हुई तेज, Delta-4 वैरिएंट ने बढ़ा दी है चिंता appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : यह सही है कि अभी के माहौल में, बिहार धीरे-धीरे कोरोना के संक्रमण की कहर से उबरता हुआ दिख रहा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ गई है। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, डेल्‍टा-4 वैरिएंट ने काफी बढ़ा दी है। ये ध्यान में रखना बेहद जरुरी है कि कोरोना की दूसरी लहर बिहार में अभी नियंत्रित है लेकिन देश-दुनिया के कई शहरों में, डेल्टा-4 वैरिएंट बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। बेहद खास बात यह है कि देश में अभी भी 25 से 40 हजार तक, कोरोना संक्रमित हर दिन मिल रहे हैं। ऐसे में, यदि देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से आने वाले यात्रियों की सघनता से जाँच नहीं कि गई तो, नई जगहों पर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ सकती है। प्रदेश में पंचायत चुनाव, इसके बाद दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर में बड़ी संख्यां में लोग देश-विदेश के कोने-कोने से बिहार आते हैं। इस दौरान बाहर से आने वालों की सघन स्क्रीनिंग जरूरी है। एम्स पटना के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. संजीव कुमार के अनुसार ओलिंपिक खेलों की समाप्ति के बाद अचानक जापान में कोरोना संक्रमितों की संख्या, तेजी से बढ़ी है। इसी प्रकार देश में केरल, महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र में विदेश से आने वालों की संख्या सर्वाधिक है। इन यात्रियों को भी कोरोना संक्रमण बढ़ाने का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। ऐसे में, यदि देश के कोरोना संवेदनशील क्षेत्रों व विदेश से आने वालों की सघन स्क्रीनिंग नहीं की गई तो, देश के किसी भी हिस्से में कभी भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। डा. संजीव कुमार के अनुसार, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना वायरस लगातार अपने रूप को बदल रहा है। इस समय महाराष्ट्र और केरल में डेल्टा-4 नामक वैरिएंट लोगों को संक्रमित कर रहा है। ऐसे में, किसी भी कारण से लोगों ने यदि मास्क, शारीरिक दूरी और अंजान सतह को छूने के बाद, हाथों को सेनेटाईज करने में लापरवाही की, तो संक्रमण दर फिर से बढ़ सकता है। अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका सबसे ज्यादा है। ये सच है कि प्राकृतिक रूप से और वैक्सीन के दोनों डोज ले लेने से पटना व प्रदेश की बड़ी आबादी में, कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी बन चुका है। बावजूद इसके, लोग संक्रमित हो सकते हैं और उनकी लापरवाही से, कमजोर इम्युन पावर वाले, लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों को गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। यह तय है कि आने वाले समय में, कई पर्व हैं। इस पर्व में केरल और महाराष्ट्र सहित अन्य कोरोना प्रभावित प्रदेश से, बिहार के रहने वाले लोग, खास कर मजदूर तबके के लोग जरूर आएंगे। आशंका यह जताई जा रही है कि यह लोग कोरोना की तीसरी लहर को साथ लेकर बिहार आएँगे और एक बार फिर से, बिहार बड़ी मुसीबत को झेलने के लिए विवश होगा।

Front Headlines Hindi

The post Bihar में Corona की तीसरी लहर की आशंका हुई तेज, Delta-4 वैरिएंट ने बढ़ा दी है चिंता appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/bihar-covid-news/feed/ 0 245
अब जातीय जनगणना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार अड़े https://frontheadlines.com/bihar-patna-nitish-kumar-on-caste-census/ https://frontheadlines.com/bihar-patna-nitish-kumar-on-caste-census/#respond Sun, 26 Sep 2021 15:49:08 +0000 https://frontheadlines.com/?p=242 जातिगत जनगणना से होगा देश का भला : नीतीश कुमारवरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह  पटना (बिहार) : पहले लालू प्रसाद यादव, फिर तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और बिहार कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी ने जातीय जनगणना को बेहद जरूरी बताया था। अब, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी इन नेताओं की तर्ज …

The post अब जातीय जनगणना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार अड़े appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>


जातिगत जनगणना से होगा देश का भला : नीतीश कुमार
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह  पटना (बिहार) : पहले लालू प्रसाद यादव, फिर तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और बिहार कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी ने जातीय जनगणना को बेहद जरूरी बताया था। अब, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी इन नेताओं की तर्ज पर जातीय जनगणना में देश की भलाई देख रहे हैं। देश में जातीय जनगणना का मुद्दा एक बार फिर से बहस का बड़ा विषय बन गया है। वैसे, यह बेहद खास बात है कि केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई जातिगत जनगणना नहीं होने जा रही है। लेकिन इससे ईतर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जातीय जनगणना कराने के पक्षधर हैं। रविवार को दिल्ली में सीएम नीतीश ने एक बार फिर जातीय जनगणना को देश के लिए बेहद जरूरी बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर जातीय जनगणना नहीं होती है तो, ये उचित नहीं है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक से निकलने के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग बिलकुल उचित है। इसका पीछे तर्क भी है। इससे लोगों को लाभ मिलने वाला है। आजादी के पहले भी देश में जातिगत जनगणना हुई और आजादी के बाद भी हुई थी। जाहिर सी बात है कि जातीय जनगणना होने के बाद ही लोगों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल पाएगी। पिछड़ों और अति-पिछड़ों को समाज में आगे बढ़ाने में भी जातीय जनगणना काफी मददगार साबित होगी। नीतीश कुमार ने कहा कि 2011 में सरकार ने जो जनगणना कराई थी, वो जातीय जनगणना नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक जातीय जनगणना थी। दोनों में काफी अंतर है। जातीय जनगणना के अलावा सरकार ने सामाजिक और आर्थिक जनगणना कराई थी जो कि उस समय ठीक से नहीं हो पाया था। आलम यह है कि उसका प्रकाशन भी नहीं हो सका था। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि 2011 में हुई जनगणना में कुछ गड़बड़ियां हुईं थी। जब लोगों से उनकी जाति के बारे में पूछा गया था तो, कईयों ने अपनी उप जाति बता दी थी। ऐसे में जरूरत थी, उप जाति को जाति से जोड़ने की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अगर यही काम सही ढ़ंग से किया जाए तो, आंकड़े बिल्कुल सही आएंगे। इसके लिए कर्मचारियों को सही तरीके से ट्रेनिंग दिलवानी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई ऐसा कहता है कि 2011 में हुई सामाजिक और आर्थिक जनगणना के परिणाम के आधार पर जातीय जनगणना नहीं हो सकती तो, यह उचित नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस मसले पर गम्भीरता से विचार करने के बाद, जातीय जनगणना कराएं। जहाँ तक बात राज्य आधार पर जातीय जनगणना कराने की है तो ,इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और उसमें जो निर्णय होगा सरकार वैसा ही करेगी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना की माँग केवल बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों के द्वारा भी की जा रही है। ऐसे में जातीय जनगणना हो तो, इससे देश के विकास में और सहायता मिलेगी।

The post अब जातीय जनगणना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार अड़े appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/bihar-patna-nitish-kumar-on-caste-census/feed/ 0 242
बिहार एक बार फिर बना प्रेरणा पुँज, शुभम बने यूपीएससी टॉपर https://frontheadlines.com/bihar-upsc-toppers/ https://frontheadlines.com/bihar-upsc-toppers/#respond Sat, 25 Sep 2021 08:09:35 +0000 https://frontheadlines.com/?p=232 मुकेश कुमार सिंहपटना (बिहार) : UPSC 2020 की परीक्षा में टॉप कर के, बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार ने कटिहार, बिहार सहित पूरे देश का नाम रौशन किया है। शुभम कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ अनन्य लोगों के द्वारा, थोक में बधाईयाँ मिल रही हैं।  शुभम बिहार …

The post बिहार एक बार फिर बना प्रेरणा पुँज, शुभम बने यूपीएससी टॉपर appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

मुकेश कुमार सिंह
पटना (बिहार) : UPSC 2020 की परीक्षा में टॉप कर के, बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार ने कटिहार, बिहार सहित पूरे देश का नाम रौशन किया है। शुभम कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ अनन्य लोगों के द्वारा, थोक में बधाईयाँ मिल रही हैं।  शुभम बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं। कटिहार जिले के कदवा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरी गाँव में 14 फरवरी 1997 को जन्मे शुभम कुमार ने यूपीएससी की 2020 की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान प्राप्त किया है।  उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर देवानंद सिंह व पूनम सिंह के पुत्र हैं। शुभम बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थे। इन्होंने कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक  स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण किया।

कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की शिक्षा विद्या विहार परोरा पूर्णिया विद्यालय से ली और मैट्रिक की परीक्षा भी उन्होंने चिन्मयानंद मिशन विद्यालय से ही पास की। बोकारो से इंटर की परीक्षा पास कर के, आगे की पढ़ाई पटना और दिल्ली में किया। अपने उम्र के 21 वें वर्ष 2017 में उन्होंने आईआईटी की परीक्षा में मुंबई टॉपर बन कर बड़ी सफलता हासिल की। इस सफलता के उपरांत वे, चार माह के प्रशिक्षण के लिये अमेरिका भी गए। फिर उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी। शुभम ने दूसरे प्रयास में 2019 में 209 वाँ रैंक हासिल किया था। उन्हें डिफेंस के अकाउंट सर्विस में लिया गया, जिसमें अभी शुभम पुणे में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके बाद उन्होंने, 2020 में फिर एग्जाम दिया और इस बार वे यूपीएससी के टॉपर बन गए।शुभम के पिता देवानंद सिंह यूबीजीबी बैंक के शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत रह कर बच्चों को भरण-पोषण और शिक्षा प्रदान किए। अभी वे यूबीजीबी के पुर्णिया शाखा में प्रबंधक प्रबंधक पद पर तैनात है। शुभम की माँ पूनम सिंह, चाचा मणि सिंह, चाची मधु सिंह, चचेरा भाई शोभित सिंह, चचेरी बहन अनुष्का सिंह और सगी बहन सुरभि, जो नासा में कार्यरत है, सभी बेहद खुश हैं। चारों तरफ पटाखे फोड़ कर लोग खुशियाँ मना रहे हैं। उनके पिता देवानंद सिंह को लोग फूल-माला पहना कर स्वागत कर रहे हैं। वहीं बधाई देने वालों का घर पर ताँता लगा हुआ है। जानकारी देते हुए पिता देवानंद सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने लिए आईआईटी की सपना 1983 में देखा था। लेकिन वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाए। 

उनका एडमिट कार्ड आज भी उनके पास, सलामत है। उनका अधूरा सपना आज, उनके पुत्र ने पूरा कर दिया है। शुभम और उसकी बहन, दोनों अभी अविवाहित हैं। शुभम के घर में आरती की जा रही है। दीगर बात है कि इससे पहले, बिहार के अमीर सुबहानी 1987 में UPSC में टॉप किया था। उनके बाद 1997 में सुनील वर्णवाल और 2000 में आलोक झा टॉपर बने थे। इस बार बिहार के कुछ और छात्रों ने टॉप रैंक में अपनी जगह बनाई है। जमुई जिले के प्रवीण कुमार को 7 वाँ, समस्तीपुर के सत्यम गांधी को 10 वाँ रैंक, किशनगंज के अनिल बसाक को 45 वाँ और पुर्णिया के आशीष मिश्रा को 52 वाँ रैंक मिला है। शुभम, प्रवीण, अनिल और आशीष, चारों आईआईटियन हैं।

The post बिहार एक बार फिर बना प्रेरणा पुँज, शुभम बने यूपीएससी टॉपर appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/bihar-upsc-toppers/feed/ 0 232