Politics Archives - FRONT HEADLINES https://frontheadlines.com/category/politics/ सच दिखाने की जिद Thu, 07 Oct 2021 14:00:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://frontheadlines.com/wp-content/uploads/2021/09/cropped-Front_Headlines_Logo_500x258-32x32.jpg Politics Archives - FRONT HEADLINES https://frontheadlines.com/category/politics/ 32 32 राजद ने तेज प्रताप यादव को किया दरकिनार, अब कॉंग्रेस का प्रचार करेंगे लालू के बड़े लाल https://frontheadlines.com/tejpratap-yadav-bihar/ https://frontheadlines.com/tejpratap-yadav-bihar/#respond Thu, 07 Oct 2021 14:00:47 +0000 https://frontheadlines.com/?p=288 बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए आरजेडी ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पटना (बिहार) : राष्ट्रीय जनता दल ने दो सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के …

The post राजद ने तेज प्रताप यादव को किया दरकिनार, अब कॉंग्रेस का प्रचार करेंगे लालू के बड़े लाल appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए आरजेडी ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : राष्ट्रीय जनता दल ने दो सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए राजद ने कुल 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। बेहद खास बात यह है कि इस लिस्ट में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप का नाम नहीं है। गौरतलब है कि राजद ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। आरजेडी के स्टार प्रचारकों की सूची में राजद चीफ लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, श्याम रजक, अब्दुलबारी सिद्दीकी, तनवीर हसन, वृषिण पटेल, मनोज कुमार झा, भरत मंडल, डॉक्टर गौतम कृष्ण का नाम शामिल है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन उनके साथ उनके बड़े बेटे तेजप्रताप नहीं रहेंगे। पार्टी ने जो 20 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है उसमें तेजप्रताप का नाम लिस्ट से गायब है।

राजद ने तेज प्रताप यादव को किया दरकिनार, अब कॉंग्रेस का प्रचार करेंगे लालू के बड़े लाल

तेजप्रताप यादव अब कॉंग्रेस के लिए मांगेगे। बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरजेडी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तेज प्रताप यादव का नाम नहीं है। लेकिन अब तेज प्रताप यादव उपचुनाव में कॉंग्रेस के लिए वोट माँगेंगे।

अपनी उपेक्षा से मर्माहत तेज प्रताप यादव ने बृहस्पतिवार को कॉंग्रेस के नेता अशोक राम से मुलाकात की। अशोक राम के बेटे अतिरेक कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। खुद कॉंग्रेस नेता अशोक राम ने इस बात की पुष्टि की है कि तेज प्रताप यादव उनके बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक के लिए वोट मांगेंगे। बेहद दिलचस्प बात उभर कर सामने आई है कि तेज प्रताप यादव कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन आरजेडी की जगह कॉंग्रेस के लिए।

आरजेडी से निष्कासित किए जाने के मामले में शिवानंद तिवारी का बयान बुधवार को सामने आया था। इसके बाद, इस मामले पर तेजप्रताप के करीबियों ने भी पलटवार किया था लेकिन अब खुद आरजेडी ने उनको स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है।

अब सबकी निगाह तेज प्रताप यादव के अगले कदम पर गड़ी हुई है। सियासी गलियारे में ऐभि से यह कयास लगाया जाने लगा है कि अगर तेज प्रताप यादव कॉंग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो, इसका कितना नुकसान आरजेडी को होगा और कॉंग्रेस, इसका कितना फायदा ले पाएगी ? राजनीति में कुछ भी असम्भव नहीं है, यह घटना उसी की बानगी साबित होगी।

The post राजद ने तेज प्रताप यादव को किया दरकिनार, अब कॉंग्रेस का प्रचार करेंगे लालू के बड़े लाल appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/tejpratap-yadav-bihar/feed/ 0 288
Bihar में Corona की तीसरी लहर की आशंका हुई तेज, Delta-4 वैरिएंट ने बढ़ा दी है चिंता https://frontheadlines.com/bihar-covid-news/ https://frontheadlines.com/bihar-covid-news/#respond Sun, 26 Sep 2021 15:53:13 +0000 https://frontheadlines.com/?p=245 वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पटना (बिहार) : यह सही है कि अभी के माहौल में, बिहार धीरे-धीरे कोरोना के संक्रमण की कहर से उबरता हुआ दिख रहा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ गई है। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, डेल्‍टा-4 वैरिएंट ने काफी बढ़ा दी है। ये ध्यान …

The post Bihar में Corona की तीसरी लहर की आशंका हुई तेज, Delta-4 वैरिएंट ने बढ़ा दी है चिंता appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : यह सही है कि अभी के माहौल में, बिहार धीरे-धीरे कोरोना के संक्रमण की कहर से उबरता हुआ दिख रहा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ गई है। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, डेल्‍टा-4 वैरिएंट ने काफी बढ़ा दी है। ये ध्यान में रखना बेहद जरुरी है कि कोरोना की दूसरी लहर बिहार में अभी नियंत्रित है लेकिन देश-दुनिया के कई शहरों में, डेल्टा-4 वैरिएंट बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। बेहद खास बात यह है कि देश में अभी भी 25 से 40 हजार तक, कोरोना संक्रमित हर दिन मिल रहे हैं। ऐसे में, यदि देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से आने वाले यात्रियों की सघनता से जाँच नहीं कि गई तो, नई जगहों पर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ सकती है। प्रदेश में पंचायत चुनाव, इसके बाद दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर में बड़ी संख्यां में लोग देश-विदेश के कोने-कोने से बिहार आते हैं। इस दौरान बाहर से आने वालों की सघन स्क्रीनिंग जरूरी है। एम्स पटना के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. संजीव कुमार के अनुसार ओलिंपिक खेलों की समाप्ति के बाद अचानक जापान में कोरोना संक्रमितों की संख्या, तेजी से बढ़ी है। इसी प्रकार देश में केरल, महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र में विदेश से आने वालों की संख्या सर्वाधिक है। इन यात्रियों को भी कोरोना संक्रमण बढ़ाने का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। ऐसे में, यदि देश के कोरोना संवेदनशील क्षेत्रों व विदेश से आने वालों की सघन स्क्रीनिंग नहीं की गई तो, देश के किसी भी हिस्से में कभी भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। डा. संजीव कुमार के अनुसार, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना वायरस लगातार अपने रूप को बदल रहा है। इस समय महाराष्ट्र और केरल में डेल्टा-4 नामक वैरिएंट लोगों को संक्रमित कर रहा है। ऐसे में, किसी भी कारण से लोगों ने यदि मास्क, शारीरिक दूरी और अंजान सतह को छूने के बाद, हाथों को सेनेटाईज करने में लापरवाही की, तो संक्रमण दर फिर से बढ़ सकता है। अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका सबसे ज्यादा है। ये सच है कि प्राकृतिक रूप से और वैक्सीन के दोनों डोज ले लेने से पटना व प्रदेश की बड़ी आबादी में, कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी बन चुका है। बावजूद इसके, लोग संक्रमित हो सकते हैं और उनकी लापरवाही से, कमजोर इम्युन पावर वाले, लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों को गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। यह तय है कि आने वाले समय में, कई पर्व हैं। इस पर्व में केरल और महाराष्ट्र सहित अन्य कोरोना प्रभावित प्रदेश से, बिहार के रहने वाले लोग, खास कर मजदूर तबके के लोग जरूर आएंगे। आशंका यह जताई जा रही है कि यह लोग कोरोना की तीसरी लहर को साथ लेकर बिहार आएँगे और एक बार फिर से, बिहार बड़ी मुसीबत को झेलने के लिए विवश होगा।

Front Headlines Hindi

The post Bihar में Corona की तीसरी लहर की आशंका हुई तेज, Delta-4 वैरिएंट ने बढ़ा दी है चिंता appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/bihar-covid-news/feed/ 0 245
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, 151 पंचायतों में हो रहे हैं चुनाव https://frontheadlines.com/bihar-panchayat-chunav/ https://frontheadlines.com/bihar-panchayat-chunav/#respond Fri, 24 Sep 2021 05:35:00 +0000 https://frontheadlines.com/?p=214 मुकेश कुमार सिंह  पटना (बिहार) : बिहार में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। पंचायत चुनाव के दौरान आज कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। आज कुल 10 जिलों में मतदान हो रहे हैं। इनमें जमुई, अरवल, गया, कैमूर, नवादा, बांका, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और …

The post बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, 151 पंचायतों में हो रहे हैं चुनाव appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

मुकेश कुमार सिंह  पटना (बिहार) : बिहार में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। पंचायत चुनाव के दौरान आज कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। आज कुल 10 जिलों में मतदान हो रहे हैं। इनमें जमुई, अरवल, गया, कैमूर, नवादा, बांका, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और मुंगेर शामिल हैं। पहले चरण में जमुई के सिकंदरा, अरवल के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर, गया के बेलागंज और खिजरसराय, कैमूर के कुदरा, नवादा के गोविंदपुर, बांका के धोरैया, रोहतास के दावथ और संझौली, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको और मुंगेर के तारापुर प्रखंडों में मतदान हो रहा है। 6 पदों में  मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,  पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव ईवीएम से और पंच एवं सरपंच का चुनाव बैलेट बॉक्स से हो रहा है।

मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र या वैकल्पिक पहचान पत्र के आधार पर मतदान की ईजाजत दी गयी है। गौरतलब है कि पहले चरण की वोटिंग के लिए 12 हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी और कर्मी तैनात किए गए हैं। पहले चरण में 156 मतदान भवन, नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। इसको देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के तगड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस मुख्यालय के अनुसार सभी मतदान भवनों, सेक्टर, ईवीएम क्लस्टर, जोन, अनुमंडलीय और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के लिए 2300 से अधिक पुलिस पदाधिकारी सहित 10 हजार से अधिक जिला पुलिस बल, होमगार्ड, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस व सैप के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। राज्य मुख्यालय की तरफ से कहा है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी की गई है। अभी तक कहीं से भी किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

The post बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, 151 पंचायतों में हो रहे हैं चुनाव appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/bihar-panchayat-chunav/feed/ 0 214
मुख्यमंत्री ने खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा की https://frontheadlines.com/cm-nitish-kumar/ https://frontheadlines.com/cm-nitish-kumar/#respond Thu, 23 Sep 2021 18:30:52 +0000 https://frontheadlines.com/?p=207 मुकेश कुमार सिंहपटना (बिहार) : मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प भवन’ में खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा की। खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती हरजोत कौर ने विभाग में किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि …

The post मुख्यमंत्री ने खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा की appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>


मुकेश कुमार सिंह
पटना (बिहार) : मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प भवन’ में खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा की। खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती हरजोत कौर ने विभाग में किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार से झारखण्ड के अलग होने के बाद बालू को ही राजस्व का एक मुख्य स्रोत माना जाता था। सरकार में आने के बाद हम लोगों ने सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया है, जिससे राजस्व के कई स्रोत बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बालू आसानी से उचित कीमत पर प्राप्त हो सके, इसके लिये विभाग सतत् अनुश्रवण करे ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। पर्यावरणीय एवं पारिस्थिति के संतुलन को ध्यान में रखते हुये, सारे कार्य किये जायें। बिहार में ऐतिहासिक, पुरातात्विक महत्व के पहाड़ों को संरक्षित रखना है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विभाग अवैध खनन पर कठोरता से अंकुश लगाये और इसमें संलग्न लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अभी हाल में विभाग ने इस संबंध में व्यापक कार्रवाई की है। बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव वित्त एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

The post मुख्यमंत्री ने खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा की appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/cm-nitish-kumar/feed/ 0 207