Lets Inspire Bihar Archives - FRONT HEADLINES https://frontheadlines.com/tag/lets-inspire-bihar/ सच दिखाने की जिद Sun, 26 Sep 2021 16:18:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://frontheadlines.com/wp-content/uploads/2021/09/cropped-Front_Headlines_Logo_500x258-32x32.jpg Lets Inspire Bihar Archives - FRONT HEADLINES https://frontheadlines.com/tag/lets-inspire-bihar/ 32 32 “लेट्स इंस्पायर बिहार” कैंपन के तहत डॉ. रमण किशोर और पटना एम्स के डॉक्टरों के द्वारा  निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन  https://frontheadlines.com/lets-inspire-bihar-2021/ https://frontheadlines.com/lets-inspire-bihar-2021/#respond Tue, 21 Sep 2021 18:09:00 +0000 https://frontheadlines.com/?p=203 वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंहपटना (बिहार) : प्रभा आरोग्य रथ द्वारा अपने 50 वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विश्वनाथ फार्म्स और चकबैरया गाँव में किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सह बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव विकाश वैभव एवं सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने …

The post “लेट्स इंस्पायर बिहार” कैंपन के तहत डॉ. रमण किशोर और पटना एम्स के डॉक्टरों के द्वारा  निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन  appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>


वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह
पटना (बिहार) : प्रभा आरोग्य रथ द्वारा अपने 50 वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विश्वनाथ फार्म्स और चकबैरया गाँव में किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सह बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव विकाश वैभव एवं सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस खास मौके पर कोरोना वारियर्स डॉक्टर एवं समाजसेवी को “आरोग्य विहार सम्मान” से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन मे विकास वैभव ने कहा की मैं बहुत दिनों से डॉ. रमण के समाजिक कार्यों का अवलोकन कर रहा हूँ। डॉ. रमण ऐसे ग्रामीण ईलाके में पहुँचने की कोशिश कर रहें हैं, जहाँ समान्यतः कोई नही जाना चाहता है। गौरतलब है कि अवकाश के समय, हर व्यक्ति आराम करना चाहता है और क्रियाशील साप्ताहिक थकान को दूर करना चाहता है। लेकिन उस आराम के समय में समाज के लिए सोचना, बेहद बड़ी बात है। ऐसे मानवीय कृत्य हमें प्रेरित करते हैं। शायद, यही कारण रहा है कि हम लोग आपस में जुड़े। मुझे पहली ही मुलाक़ात में, यह लगा कि इनके अंदर ऊर्जा पुँज है। समाज के लिए कुछ करने की भावना प्रबल और उच्च कोटि की है।

अपने सम्बोधन में सुपर 30 के आनंद कुमार ने कहा कि 50 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना बड़ी बात है। मैं डॉ. रमण किशोर एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ की जल्द ही हम 100 वाँ शिविर का आयोजन भी करेंगे। हमारी शुभकामना उनके साथ है।बातचीत के दौरान डॉ. रमण ने कहा कि वो अपने स्टाईपन के पैसे से रविवार एवं अवकाश के दिनों मे पटना के ग्रामीण इलाके में जाकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हैं और यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क होता है। डॉ. रमण ने अनुसार हाई ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज अधिकांश लोगों में होने वाली बीमारी है। इस रोग मे आरंभिक अवस्था मे अधिकांश लोगों में कोई विशेष लक्षण नहीं होते हैं। इसलिए, उन्हें पता नहीं होता है कि वह बीमार हैं। धीरे-धीरे यह रोग शरीर के महतपूर्ण अंग जैसे दिल, किडनी, ब्रेन, आँख आदि को प्रभावित करते हैं और मरीज लकवा, हार्ट फेलियर, किडनी फेल जैसे जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो जाता है। हमारा उद्देश्य बीमारी के आरंभिक अवस्था का पता लगाना है एवं मरीज को नियमित जाँच एवं दवा खाने के लिए प्रेरित करना है। इससे समय रहते ही उसकी जान बचायी जा सके।इस कार्यक्रम का आयोजन लेट्स इंस्पायर बिहार, प्रयास भारती ट्रस्ट एवं अजय सिंह की गरिमामय उपस्थिति मे किया गया। मंच का संचालन डॉ. दीक्षा के द्वारा किया गया। इस मौके पर ऑक्सीजन मैन गौरव राय, डॉ. सुमन लाल, शक्ति सिंह, डॉ. अभिषेक, डॉ. अभिनव, डॉ. अमृता,डॉ. सरिता, डॉ. किशोर, डॉ. विजय, विकास सिंह, गौरव राज, सतीश गाँधी एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे

The post “लेट्स इंस्पायर बिहार” कैंपन के तहत डॉ. रमण किशोर और पटना एम्स के डॉक्टरों के द्वारा  निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन  appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/lets-inspire-bihar-2021/feed/ 0 203