panchayat Archives - FRONT HEADLINES https://frontheadlines.com/tag/panchayat/ सच दिखाने की जिद Sun, 26 Sep 2021 16:16:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://frontheadlines.com/wp-content/uploads/2021/09/cropped-Front_Headlines_Logo_500x258-32x32.jpg panchayat Archives - FRONT HEADLINES https://frontheadlines.com/tag/panchayat/ 32 32 बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, 151 पंचायतों में हो रहे हैं चुनाव https://frontheadlines.com/bihar-panchayat-chunav/ https://frontheadlines.com/bihar-panchayat-chunav/#respond Fri, 24 Sep 2021 05:35:00 +0000 https://frontheadlines.com/?p=214 मुकेश कुमार सिंह  पटना (बिहार) : बिहार में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। पंचायत चुनाव के दौरान आज कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। आज कुल 10 जिलों में मतदान हो रहे हैं। इनमें जमुई, अरवल, गया, कैमूर, नवादा, बांका, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और …

The post बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, 151 पंचायतों में हो रहे हैं चुनाव appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>

मुकेश कुमार सिंह  पटना (बिहार) : बिहार में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। पंचायत चुनाव के दौरान आज कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। आज कुल 10 जिलों में मतदान हो रहे हैं। इनमें जमुई, अरवल, गया, कैमूर, नवादा, बांका, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और मुंगेर शामिल हैं। पहले चरण में जमुई के सिकंदरा, अरवल के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर, गया के बेलागंज और खिजरसराय, कैमूर के कुदरा, नवादा के गोविंदपुर, बांका के धोरैया, रोहतास के दावथ और संझौली, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको और मुंगेर के तारापुर प्रखंडों में मतदान हो रहा है। 6 पदों में  मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,  पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव ईवीएम से और पंच एवं सरपंच का चुनाव बैलेट बॉक्स से हो रहा है।

मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र या वैकल्पिक पहचान पत्र के आधार पर मतदान की ईजाजत दी गयी है। गौरतलब है कि पहले चरण की वोटिंग के लिए 12 हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी और कर्मी तैनात किए गए हैं। पहले चरण में 156 मतदान भवन, नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। इसको देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के तगड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस मुख्यालय के अनुसार सभी मतदान भवनों, सेक्टर, ईवीएम क्लस्टर, जोन, अनुमंडलीय और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के लिए 2300 से अधिक पुलिस पदाधिकारी सहित 10 हजार से अधिक जिला पुलिस बल, होमगार्ड, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस व सैप के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। राज्य मुख्यालय की तरफ से कहा है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी की गई है। अभी तक कहीं से भी किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

The post बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, 151 पंचायतों में हो रहे हैं चुनाव appeared first on FRONT HEADLINES.

]]>
https://frontheadlines.com/bihar-panchayat-chunav/feed/ 0 214